साल 2021 के लिए कोरोना काल में पेश हो रहा यूनियन बजट इस बार एक अलग ही तरीके से पेश हो रहा है। दरअसल, इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट पेश कर रही हैं। बही खातों की जगह इस बार यूनियन बजट टैब के जरिए पेश किया जा रहा है। ऐसा पहली बार है जब यूनियन बजट डिजिटल रूप में मिलेगा।
आपको बता दें कि बजट को संसद में पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। अभी फ़िलहाल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर संसद भवन में बजट पेश कर रहे हैं।
आजादी के बाद कोरोना काल में ऐसा पहली बार हुआ है जब यूनियन बजट की प्रिंटिंग नहीं की गयी बल्कि इसे डिजिटल माध्यम से पेश किया जा रहा है। इसके लिए अभी पीछे ही वित्त मंत्री ने ‘यूनियन बजट’ ऐप को लांच किया था। इस ऐप के माध्यम से सभी लोग यूनियन बजट को अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं। यह ऐप एंड्राइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस ऐप में यूजर्स यूनियन बजट 2021 से जुडी हुई हर जानकारी को देख सकेंगे।
इस ऐप को राष्ट्रिय सूचना केंद्र यानी एनआईसी ने तैयार किया है और यह ऐप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में उपलब्ध है।