केंद्र की मोदी सरकर द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 42.05 करोड़ लाभार्थियों ने अपना बैंक अकाउंट खोला है। इन अकाउंट में 141592.44 करोड़ रुपए की धनराशि जमा है। बता दें कि यह जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की है। जानकारी साझा करते हुए रविशंकर प्रसाद ने लिखा कि, विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहल, प्रधानमंत्री जन धन योजना अपने वित्तीय सेवाओं के माध्यम से पूरे भारत में गरीबों को सशक्त बना रही है। इस योजना के तहत 42.05 करोड़ लाभार्थियों ने अपना अकाउंट खोला है।
World’s largest financial inclusion initiative, Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) is empowering poorest of poor across India through its financial services.
42.05 Crore beneficiaries have opened their account under this scheme. #DigitalIndia pic.twitter.com/w2GUHO7WdO— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 1, 2021
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री जन धन योजना को साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया था। बता दें कि यह एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका मकसद बैंकिंग की सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुचाना है।