पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती का न्यूज़ ऑन एयर ऐप भारत के अलावा फ्रांस में सबसे अधिक लोकप्रिय है। प्रसार भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो को साझा करते हुए बताया है कि प्रसार भारती का न्यूज़ ऑन एयर ऐप भारत के अलावा फ्रांस में सबसे अधिक लोकप्रिय है। साझा फोटो में दस देशों की सूची जारी की गयी है। इसमें फ्रांस पहले स्थान पर है तो अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा यूके चौथे स्थान पर, फिजी पांचवे स्थान पर, कनाडा 6वें स्थान पर, यूएई सातवें स्थान पर, न्यूज़ीलैंड आठवें स्थान पर, सिंगापुर नौवें स्थान पर और सऊदी अरब दसवें स्थान पर हैं।
Top 10 countries, apart from India, where Prasar Bharati's @newsonair App is most popular. pic.twitter.com/ejMbo0VLwx
— Prasar Bharati प्रसार भारती (@prasarbharati) May 18, 2021
आपको बता दें कि जल्दी ही एक नई वेबसाइट को भी रिलीज़ किया जाएगा। जहाँ पर न्यूज़ ऑन एयर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। अभी फ़िलहाल ऐप के माध्यम से लाइव स्ट्रीम को फ़ोन और टैबलेट पर एक्सेस किया जा सकता है।
New website will be released shortly where in online streaming facility consistent with the @newsonair App will be available. Currently testing is on. Meanwhile you may access the live streams from the App on smartphones and tablets.
— Prasar Bharati प्रसार भारती (@prasarbharati) May 18, 2021
प्रसार भारती का यह न्यूज़ ऑन एयर ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।