फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी का बवाल अभी भी थमा नहीं है। व्हाट्सऐप की इस नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में डाली गयी जनहित याचिका पर कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है।
वैसे आपको बता दें कि, नई प्राइवेसीपॉलिसी पर हो रहे बवाल को देखते हुए व्हाट्सऐप ने इसे आगे के लिए टाल दिया है।
दिल्ली हाईकोर्ट में व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर डाली गयी जनहित याचिका में कहा गया है कि, व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसीपॉलिसी के खिलाफ सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। यह संविधान द्वारा दी गयी निजता के मौलिक अधिकार के खिलाफ है। व्हाट्सऐप यूजर्स की निजी जानकारियों को साझा करना चाहता है। ऐसे में उसपर रोक लगाना जरुरी है।
इस मामले को लेकर कोर्ट में पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि अगर व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसीपॉलिसी से यूजर्स की निजता प्रभावित होती है तो वह ऐप को डिलीट कर दें और अन्य किसी ऐप का इस्तेमाल करें।
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप एपीआई नई प्राइवेसी पॉलिसी को 8 फरवरी को ही लागू करने वाला था, लेकिन लगातार हो रही आलोचना के बाद व्हाट्सऐप ने इसे आगे के लिए टाल दिया।
व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
New Delhi, 30-August-2021, By IBW Team