सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने प्लेटफॉर्म पर फर्जी ख़बरों पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। दरअसल, फेसबुक ने फर्जी ख़बरों को रोकने के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। यह यूजरों को ऐसे फेसबुक पेज के बारे में आपको पहले ही अलर्ट कर देगा जिस पेज पर अक्सर फर्जी खबर शेयर होती है।
फेसबुक ने अपने ब्लॉग में इसे लेकर के कहा है कि यदि आपने किसी पेज को लाइक किया है या लाइक करने वाले हैं और उस पेज से लगातार फर्जी खबरें शेयर हो रही हैं तो फेसबुक आपको एक पॉपअप नोटिफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी देगा। नोटिफिकेशन में रिपीटिडली शेयर्ड फाल्स इनफार्मेशन लिखा होगा। इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे जिनमें गो बैक और फॉलो पेज एनीवे शामिल हैं। मतलब साफ़ है कि फेसबुक आपको किसी भी पेज को लाइक करने से पहल आगाह करेगा। बाकी उसके बाद आपकी मर्जी की आप पेज को लाइक करना चाहते है या नहीं।
आपको बता दें कि नोटिफिकेशन के साथ आपको लर्न मोर का भी विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप पेज और फर्जी खबर के बारे में विस्तार से जान सकेंगे। फेसबुक का यह भी कहना है कि वह ऐसे फेसबुक पेज पर पेनल्टी लगाने जा रहा है जो लगातार फर्जी पोस्ट और खबर शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही ऐसे पेज से शेयर होने वाली पोस्ट की रीच को भी फेसबुक कम करेगा।