मनोरंजन जगत के प्रतिष्ठित अवॉर्ड ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड’ की टीम को प्रधानमंत्री मोदी ने एक खास पत्र लिखकर के अपनी शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा कि, दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2021 के बारे में जानकार बहुत ख़ुशी हुई। इस अवॉर्ड के जरिये हम दादा साहेब फाल्के की विरासत का जश्न मानते है। भारतीय सिनेमा में जिनकी अग्रणी भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि, हमेशा कुछ नया करने वालों को यह पुरस्कार कहानी कहने की कला को नए स्तर तक ले जाने के लिए प्रेरित करेगा। आपको बता दें कि, पीएम मोदी के इस पत्र को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है।
मनोरंजन जगत का यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड 20 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगा। बता दें कि इस साल दादा साहेब फाल्के इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड का 5वां संस्करण आयोजित होगा।