लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजरों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता ही रहता है। इसी क्रम में उसने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर्स को लेकर आ रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स मैसेंजर में संदिग्ध या फिर अनजान अकाउंट से आए मैसेज को डिलीट व ब्लॉक कर पाएंगे। अनजान अकाउंट से आए मैसेज को डिलीट तो हम अभी भी कर सकते हैं, लेकिन फीचर्स की मदद से एक साथ उन सभी मैसेज को डिलीट किये जा सकेगा जो अनजान अकाउंट से आए हैं और साथ ही उन अकाउंट को एक साथ ब्लॉक भी किया जा सकेगा। बता दें कि अभी वे अपने फीचर पर काम कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, फेसबुक अपने यूजर्स को यह अनुमति देगा कि किसी भी मैसेज को रिपोर्ट करने के बाद यूजर्स उस पर अपनी उचित प्रतिक्रिया दे पाएं। इसके साथ ही फेसबुक चाइल्ड सेफ्टी के लिए भी फीचर्स पेश करने की योजना पर काम कर रही है।
फेसबुक के इस फीचर के बाद यूजरों को एक-एक करके मैसेज को डिलीट नहीं करना पड़ेगा। अभी फेसबुक पर यूजरों को अनजान यूजरों के आए मैसेज को एक-एक करके ही डिलीट करना पड़ता है, जिसमें काफी समय लगता है।