लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजरों को बेहतरीन अनुभव उपलब्ध करवाने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता ही रहता है। इसी कड़ी में कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स फेसबुक न्यूज़ फीड में इंस्टाग्राम रील्स को शेयर कर पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट में आ रही ख़बरों को आधार माने तो फेसबुक ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है और जल्दी ही इसे यूजर्स को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। फेसबुक का कहना है कि वो भारत में इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए एक फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं जिसके बाद यूजर्स अपनी रील्स को फेसबुक न्यूज़ फीड में शेयर कर सकेंगे। इससे वो अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुँच सकेगी।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम रील्स को पिछले साल लांच किया गया था। इसमें यूजर्स 15 सेकंड तक की शॉर्ट वीडियो बनाकर के पोस्ट कर सकते है। इसको इंस्टाग्राम की तरफ से तब लांच किया गया था जब लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक टॉक को बैन कर दिया गया था। ऐसे में यह टिक टॉक का विकल्प तलाश रहे यूजर्स के लिए बड़े काम का साबित हुआ।
इंस्टाग्राम रील्स में यूजर्स 15 सेकंड तक का शॉर्ट वीडियो बनाकर के पोस्ट कर सकते है और वीडियो में यूजर्स अपनी पसंद का म्यूजिक एड करने के साथ-साथ ऑडियो व इफेक्ट्स को भी डाल सकते है।