लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में न्यूज़ पोस्ट को बंद कर दिया है। इसपर ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के फेसबुक यूजर्स फेसबुक पर खबर को शेयर तो कर सकते है, लेकिन वो फेसबुक पर अन्य यूजर्स को दिखाई नहीं देगी।
अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की सरकार देश में एक नए कानून का प्रस्ताव लेकर आई है, जिससे सोशल मीडिया कंपनियों को ख़बरों के बदले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पैसे देने होंगे। इस प्रस्तावित कानून पर पहले तो गूगल और फेसबुक ने विरोध किया, लेकिन बाद में गूगल आख़िरकार ऑस्ट्रेलिया की सरकार के आगे झुक गया और ख़बरों के बदले भुगतान करने को राजी हो गया तो वहीं फेसबुक को ऑस्ट्रेलिया की सरकार के इस प्रस्तावित कानून से अभी भी समस्या है। इस वजह से फेसबुक ने ऑस्ट्रेलियाई यूजर्स के लिए न्यूज़ पोस्ट को ही बंद कर दिया। फेसबुक के इस कदम पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि, हम टेक कंपनियों की धमकियों से डरने वाले नहीं है। फेसबुक द्वारा ऑस्ट्रेलिया में उठाए गए इस कदम को लेकर के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कनाडा, फ्रांस और ब्रिटेन के भी प्रधानमंत्री से बात की है। फेसबुक के इस कदम को लेकर ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है अगर कहें तो गलत नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमत्री मॉरिसन ने फेसबुक के इस कदम को लेकर कहा कि, फेसबुक का यह कदम साबित करता है कि बड़ी कंपनियां खुद को सरकार से भी ऊपर मानने लगी हैं। ये कंपनियां सोच रही है कि इनके ऊपर कोई कानून लागू नहीं होंगे और वहीं दुनिया को चलएंगे।
आपको बता दें कि फेसबुक ने अपने इस कदम को लेकर के अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि, प्रस्तावित कानून ने हमारे मंच और प्रकाशकों के बीच सम्बन्ध को समझने में गलती की है। इसने हमारे आगे कठोर विकल्प को ही छोड़ा है। अब हम या तो उस कानून का पालन करें जो इस सम्बन्ध की वास्तविकता की अनदेखी करता है या ऑस्ट्रेलिया में हम अपनी समाचार सामग्री को ना दिखाएं। भारी मन के साथ हम दूसरा विकल्प चुन रहे हैं।
क्या फर्क पड़ा फेसबुक के इस कदम से ?
ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक द्वारा समाचार सामग्री को ना दिखाए जाने के फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया में कई सरकारी संस्थाओं के फेसबुक पेज ब्लॉक हो गए है, जिससे कम्युनिकेशन में काफी बाधाएं आ रही है। यूजरों तक पहुंचने वाली जरुरी सूचनाएं नहीं पहुंच पा रही है। समाचार एजेंसियों के भी फेसबुक पेज को ब्लॉक कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट में आई ख़बरों के अनुसार, फेसबुक के इस फैसले की वजह से ऑस्ट्रेलिया में जल्दी ही शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण में भी असर पड़ा है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार का यह नया प्रस्तावित कानून ऑस्ट्रेलिया की सांसद के निचले सदन में पारित हो गया है। जल्दी ही यह कानून लागू भी हो जाएगा, जिसके बाद सोशल मीडिया कंपनियों को समाचार के बदले समाचार संस्थाओं को भुगतान करना होगा।