सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी अब कोरोना वैक्सीन से जुड़ी हुई जानकारी मिल जाएगी। बता दें कि फेसबुक ने अपने मोबाइल ऐप पर वैक्सीन फाइंडर टूल को रोल आउट करने के लिए केंद्र सरकार के साथ साझेदारी करेगा। फेसबुक का यह टूल 17 भाषाओँ में उपलब्ध होगा जो यूजर्स को कोरोना वैक्सीन से जुड़ी हुई जानकारी यूजर्स तक पहुंचाएगा। टूल से यूजर्स अपने आस – पास की जगह जहाँ पर वैक्सीन लगाई जा रही होगी, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इस टूल के माध्यम से फेसबुक वैक्सीन सेंटर लोकेशन और बंद-खुलने के समय की जानकारी, जो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं, उन्हें उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही यह टूल वॉक-इन ऑप्शन (46 साल और उससे अधिक के लिए) और कोविन वेबसाइट पर रजिस्टर कराने और अपने वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट को शेड्यूल करने के लिए एक लिंक भी दिखाएगा।
आपको बता दें कि यूजर्स फेसबुक मोबाइल ऐप में कोविड – 19 इन्फॉर्मेशन सेंटर से इस टूल का उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही कोविड – 19 इन्फॉर्मेशन सेंटर पर कोरोना के लक्षणों व अन्य जानकारियों को भी यूजर्स प्राप्त कर सकेंगे।
अभी पीछे ही फेसबुक ने भारत में कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए बड़ा ऐलान किया था। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भारत में 10 मिलियन डॉलर दान देने की घोषणा की थी। फेसबुक ने कहा था कि, भारत कोरोना की मौजूदा लहर के साथ जूझ रहा है, हम देश में लोकल कम्युनिटी को मेडिकल सप्लाई और अन्य लाइफ सेविंग इक्विपमेंट्स का सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।