ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (बार्क) इंडिया ने 11वें हफ्ते (13 मार्च 2021 से 19 मार्च 2021) की रिपोर्ट जारी कर दी है। जारी रिपोर्ट के अनुसार, बार्क की साप्ताहिक रेटिंग में हिंदी जीईसी चैनलों पर प्रसारित धारावाहिकों में कई हफ़्तों से नंबर वन रहा स्टार प्लस का धारावाहिक ‘अनुपमा’ इस हफ्ते एक स्थान नीचे आ गया है। 11754 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ जी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक ‘कुंडली भाग्य’ शीर्ष पर है तो वहीँ कई हफ्तों से शीर्ष पर रहा स्टार प्लस पर प्रसारित धारावाहिक ‘अनुपमा’ 11281 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा स्टार प्लस पर ही प्रसारित धारावाहिक ‘इमली’ 10441 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ तीसरे स्थान पर है।
बार्क फ्री और पे प्लेटफॉर्म की अलग-अलग रिपोर्ट भी जारी करता है। अगर हम फ्री प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर जी अनमोल पर प्रसारित ‘तुझसे है राब्ता’ का 2 घंटे का स्पेशल एपिसोड 8381 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा स्टार उत्सव पर प्रसारित ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और जी अनमोल पर प्रसारित ‘कुण्डल भाग्य’ 6761 और 6234 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
पे प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर जी टीवी पर प्रसारित ‘कुंडली भाग्य’ 11736 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा स्टार प्लस पर प्रसारित ‘अनुपमा’ और स्टार प्लस पर ही प्रसारित ‘इमली’ 11242 और 10415 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
बता दें कि बार्क की साप्ताहिक रेटिंग में हिंदी जीईसी चैनलों पर प्रसारित प्रोग्रामों में पिछले कई हफ़्तों से स्टार प्लस पर प्रसारित ‘अनुपमा’ शीर्ष पर बना हुआ था।