ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (बार्क) ने 18वें हफ्ते (1 मई 2021 से 7 मई 2021) की रिपोर्ट को जारी कर दिया है। बार्क द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते हिंदी जीईसी चैनलों पर प्रसारित प्रोग्रामों में दर्शकों का प्यार ‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित ‘गुम है किसी के प्यार में’ को मिला है। 13668 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ ‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित ‘गुम है किसी के प्यार में’ हिंदी जीईसी चैनलों पर प्रसारित प्रोग्रामों में शीर्ष पर है। इसके अलावा ‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित ‘इमली’ 11952 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है तो ‘स्टार प्लस’ पर ही प्रसारित ‘अनुपमा’ इस हफ्ते 10773 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ तीसरे स्थान पर है।
बार्क इंडिया फ्री और पे प्लेटफॉर्म की अलग – अलग रिपोर्ट को भी जारी करता है। अगर फ्री प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर ‘स्टार उत्सव’ पर प्रसारित ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ 6821 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा ‘ज़ी अनमोल’ पर प्रसारित ‘कुंडली भाग्य’ 6234 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है तो ‘ज़ी अनमोल’ पर ही प्रसारित ‘तुझसे है राब्ता’ 6039 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ तीसरे स्थान पर है।
पे प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर 13581 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ ‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित ‘गुम है किसी के प्यार में’ पहले स्थान पर है। इसके अलावा स्टार प्लस पर प्रसारित ‘इमली’ और ‘अनुपमा’ 11893 और 10681 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
आपको बता दें कि बार्क के पिछले सप्ताह की रेटिंग में भी ‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित ‘ग़ुम है किसी के प्यार में’ ही शीर्ष पर था।