बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बीएमसी की शिकायत के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे हैं। सोनू सूद की याचिका पर 13 जनवरी को होगी कोर्ट में सुनवाई।
आपको बता दें कि, सोनू सूद ने जुहू स्थित एक रिहायशी इमारत में बिना अनुमति के अवैध रूप से ढांचागत बदलाव किया, जिसपर बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक नोटिस जारी किया है। इसी नोटिस के खिलाफ अभिनेता सोनू सूद बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे हैं।
सोनू सूद के अधिवक्ता डीपी सिंह द्वारा दायर की गयी याचिका में कहा गया है कि, उन्होंने 6 मंजिला शक्तिसागर इमारत में कोई अवैध व अनिधकृत निर्माण नहीं कराया है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो बीएमसी ने इस मामले में जुहू पुलिस से चार जनवरी को शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि, सोनू सूद ने शक्तिसागर बिल्डिंग को बिना अनुमति के होटल में तब्दील कर दिया है जबकि बिल्डिंग रिहायशी है।