बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका मिला है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोनू सूद की बीएमसी के खिलाफ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है। आपको बता दें कि, कोर्ट ने सोनू सूद की जिस याचिका को ख़ारिज किया है, उसमें उन्होंने जुहू स्थित अपने आवासीय ईमारत में अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी के नोटिस को चुनौती दी थी।
आपको बता दें कि, पिछले साल अक्टूबर में सोनू सूद को बीएमसी ने नोटिस जारी किया था। इसके बाद सोनू सूद ने दिसंबर में दीवानी अदालत में इसे चुनौती दी थी और वहां से उनकी याचिका जब ख़ारिज हो गयी तो उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया।
बीैएमसी का आरोप है कि सोनू सूद ने 6 मंजिला शक्ति सागर रिहायशी ईमारत में अवैध निर्माण करा करके उसे होटल में तब्दील कर दिया। इसको लेकर के बीएमसी उन पर आरोप लगा चूका है कि, अवैध निर्माण के जरिए सोनू सूद पैसा कामना चाहते थे। सोनू सूद ने लाइसेंस लेना जरुरी नहीं समझा और एक रिहायशी ईमारत को होटल में तब्दील कर दिया।