भारतीय टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल के ग्राहकों के लिए आई एक अच्छी खबर। दरअसल, हो सकता है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स को 5 जी नेटवर्क के लिए ज़्यादा इंतज़ार न करना पड़े। शायद एयरटेल, जिओ और वीआई के यूजर्स से भी पहले बीएसएनएल और एमटीएनएल के ग्राहकों को 5 जी नेटवर्क मिल जाए।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में संसद में कहा कि, सरकार बीएसएनएल और एमटीएनएल के मौजूदा परिचालन को कायम रखने और भविष्य की सेवाओं के लिए प्रशासनिक रूप से 5 जी सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम की मंजूरी उसी सिद्धांत पर देगी जो बीएसएनएल और एमटीएनएल को 4 जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन के समय लागू थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, सरकार ने वर्ष 2021-22 में 4 जी सेवाओं के स्पेक्ट्रम के लिए 24084 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है। बीएसएनएल अपनी आगामी 4 जी सेवा नेटवर्क की निविदा के लिए अवधारणा (पीओसी) व पंजीकरण के लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) जनवरी में ही आमंत्रित कर चुकी है।
आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने 5 जी नेटवर्क आवंटन के लिए इसी महीने स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रकिया पूरी करी है और इस साल के अंत तक 5 जी सेवा की शुरुआत हो सकती है।
वैसे बीएसएनएल ने अभी हाल ही में पूरे देश में 4 जी नेटवर्क को लांच किया है। ऐसे में इस साल के अंत तक ही बीएसएनएल की 4 जी सेवा पूरे देश में शुरू हो पाएगी।