सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने 1999 रुपए वाले प्लान में बदलाव किया है। बदलाव में कंपनी ने इस प्लान में इंटरनेट को कम कर दिया है। आपको बता दें कि, बीएसएनएल के वार्षिक 1999 रुपए वाले प्लान में पहले रोजाना 3 जीबी डाटा मिलता था, लेकिन अपडेट के बाद अब इस प्लान में रोजाना 3 जीबी की जगह सिर्फ 2 जीबी डाटा मिल रहा है। अभी पिछले महीने ही कंपनी ने अपने इस प्लान में ओटीटी सब्सक्रिप्शन को लेकर के बदलाव किये थे। बता दें कि, बदलाव के बाद बीएसएनएल के पास अब रोजाना 3 जीबी डाटा देने वाले प्लान में 2399 रुपए वाला प्लान ही बचा है।
बीएसएनएल के 1999 रुपए वाले प्लान में यूजरों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा अगर इंटरनेट डाटा की बात करें तो यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। प्लान की वैधता 365 दिनों की होगी। प्लान में इरोज नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा और 60 दिनों के लिए लोकधुन का भी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
वैसे बता दें कि अगर यूजर्स 31 जनवरी तक इस प्लान का रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 21 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी।