सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए और ताउते तूफान से जूझ रहे ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिए 2 माह की अतिरिक्त वैधता प्रदान करने की घोषणा की है। इसके साथ ही ग्राहकों को 100 कॉलिंग मिनट भी मुफ्त में मिलेंगे। लेकिन हां, यह बेनेफिट्स केवल उन उपभोक्ताओं को मिलेंगे, जिनके प्रीपेड प्लान 1 अप्रैल या उसके बाद खत्म हुए हैं।
कंपनी के अनुसार सभी प्रभावित उपभोक्ताओं के प्लान की वैधता को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके लिए ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को 100 कॉलिंग मिनट मुफ्त दिए जा रहे हैं, जिससे वह अपने परिवार के लोगों और दोस्तों से जुड़े रहेंगे।
आपको बता दें कि बीएसएनएल ने पिछले महीने अप्रैल में ही ग्राहकों के लिए 249 और 298 रुपये के प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया था। 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा 298 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 56 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना एक जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है।