सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने रिपब्लिक डे के मौके पर अपने यूएर्स को तौहफा दिया है। दरअसल, बीएसएनएल ने अपने दो प्लान्स की वैधता को बढ़ाया है तो साथ ही यूजरों के लिए एक नया प्लान भी लांच किया है। बीएसएनएल ने अपने जिन दो प्लान्स की वैधता को बढ़ाया है। अगर इसे देखें तो इसमें 2399 रुपए और 1999 रुपए के प्लान शामिल है। इसके अलावा 30 दिनों की वैधता के साथ 398 रुपए का नया प्लान पेश किया है।
आपको बता दें कि, इन तीनों प्लान्स में बीएसएनएल ने एफयूपी लिमिट को हटा दिया है। मतलब, अब यूजर्स किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग कर सकेंगे।
क्या मिल रहा है तीनों प्लान्स में ?
बीएसएनएल के 1999 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 365 दिन की वैधता मिलती है, लेकिन रिपब्लिक डे के मौके पर इसकी वैधता को 21 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इसका फायदा उठाने के लिए यूजरों को 31 जनवरी, 2021 तक रिचार्ज करवाना होगा। इसके अलावा 1999 रुपए वाले प्लान में यूजरों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 3 जीबी इंटनेट डाटा मिलता है। इसके साथ ही रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। प्लान के साथ एक साल के लिए इरोज नाउ का और 60 दिनों के लिए लोकधुन का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
2399 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें रिपब्लिक डे के मौके पर 72 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिल रही है। वैसे प्लान में यूजरों को 365 दिनों की वैधता मिलती है। प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही रोजाना 3 जीबी इंटरनेट डाटा उपलब्ध मिलता है। इस प्लान में एक साल के लिए इरोज नाउ का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।
398 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजरों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा की सुविधा मिलती हैं। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों के लिए है।