सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, इस ऑफर के तहत कंपनी सरकारी नौकरी करने वाले यूजरों को 10 फीसदी की छूट देगी। इसमें कंपनी की चुनिंदा सेवाएं शामिल है, जिसमें लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड इंटरनेट और फाइबर टू होम इंटरनेट प्लान्स शामिल हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक कंपनी की तरफ से नहीं की गयी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के इस ऑफर के फरवरी में शुरू होने की उम्मीद है। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को प्लान्स की रिचार्ज कीमत पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। कंपनी का यह कदम अधिक से अधिक सरकारी कर्मचारियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हो सकता है।
वैसे आपको बता दें कि, कंपनी पहले से ही सरकारी कर्मचारियों के नाम वाले बिलों में 5 फीसदी तक का डिस्काउंट उपलब्ध करवाती है।