भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपने सभी कॉन्ट्रेक्टेड खिलाड़ियों के लिए एक नया फिटनेस टेस्ट ‘टाइम ट्रायल टेस्ट’ लेकर आया है। टाइम ट्रायल टेस्ट में खिलाड़ियों की स्पीड को चेक किया जाएगा। टेस्ट में खिलाड़ियों को 2 किलोमीटर की दूरी एक निश्चित समय में तय करनी होगी।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो बीसीसीआई के इस टेस्ट को सभी कॉन्ट्रेक्टेड खिलाड़ियों को पास करना अनिवार्य होगा। इसमें तेज गेंदबाज़ और स्पिन गेंदबाज़ के लिए अलग-अलग समय सीमा तय की हई है।
तेज गेंदबाज़ को 2 किलोमीटर की दूरी 8 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी तो स्पिन गेंदबाज़ को 8 मिनट 30 सेकंड में यह दूरी पूरी करनी होगी।
आपको बता दें कि, टाइम ट्रायल टेस्ट के साथ-साथ खिलाड़ियों को यो यो टेस्ट को पास करना भी जरुरी होगा।
बीसीसीआई के इस नए टाइम ट्रायल टेस्ट को बीसीसीआई अध्य्क्ष सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव जय शाह से मंजूरी मिल चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल कर आये खिलाड़ियों को फरवरी में होने वाले इस टेस्ट से नहीं गुजरना होगा।