वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स मुश्किलों में है। दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने नेटफ्लिक्स को बॉम्बे बेगम्स से आपत्तिजनक सीन्स को हटाने के लिए 18 मार्च (गुरुवार) तक का समय दिया है। बता दें कि मामले में आयोग की तरफ से नेटफ्लिक्स को नोटिस पहले ही मिल चुका है।
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स के कंटेंट बॉम्बे बेगम्स को लेकर के आयोग ने कहा है कि नेटफ्लिक्स अपनी वेब सीरीज पर रोक लगाए क्योंकि इसमें बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है। बता दें कि पहले भेजे नोटिस में आयोग ने नेटफ्लिक्स को 24 घंटे में एक्शन की रिपोर्ट पेश करने को कहा था और साथ ही यह भी कहा था कि अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनपर उचित कार्रवाई करने के लिए वे बाध्य होंगे।
बॉम्बे बेगम्स का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है। इस वेब सीरीज के साथ ही पूजा भट्ट ने काफी लम्बे वक़्त के बाद वापसी की है। इसमें पांच अलग-अलग महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है। वेब सीरीज में पूजा भट्ट के अलावा सुहाना गोस्वामी, अमरता सुभाष, प्लाबिता बोर ठाकुर, आध्या आनंद ने मुख्य भूमिका निभाई हैं।
वैसे आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज पर आयोग द्वारा की गयी कार्रवाई पर बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर्स ने अपनी आपत्ति भी जताई है। लोकप्रिय फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी ट्विटर पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा कि, क्या ये लोग अपना पूरा समय ओटीटी के शो को देखने में बीतते हैं या बाल अधिकारों के लिए काम करते हैं ?
Do these people spend all their time watching OTT shows or do they actually work for Child rights? https://t.co/nFVOEsVRqE
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 12, 2021