स्कॉरलेट जोहानसन की फिल्म ‘ब्लैक विंडो’ की रिलीज़ डेट को आगे के लिए टाल दिया गया है। अब यह फिल्म 9 जुलाई को रिलीज़ होगी। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान फिल्मों पर ब्रेक सा लग गया था। बनकर तैयार फिल्मों की भी रिलीज़ डेट को आगे के लिए टाला गया था। फिल्म ब्लैक विंडो पहले पिछले साल 6 नवंबर 2020 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे के लिए टाला गया और 7 मई 2021 की तारीख तय की गयी फिल्म को रिलीज़ करने के लिए, लेकिन अब एक बार फिर से फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे के लिए टालते हुए 9 जुलाई 2021 की तारीख तय की गयी है। इस बार भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे के लिए टाला गया है।
इस जानकारी मार्वल स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि, फिल्म सिनेमाघरों में 9 जुलाई को दर्शकों के सामने आएगी। इसके साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी प्रीमियम एक्सेस के साथ दर्शक इसे देख सकेंगे।
Mark your calendars! New release dates and details for Marvel Studios' "Black Widow" and "Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings": https://t.co/yTptaNeNEV
— Marvel Entertainment (@Marvel) March 23, 2021