1.54 लाख से भी अधिक ग्राम पंचायतों को भारत नेट के साथ हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल रही है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की है। रवि शंकर प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा कि, भारत नेट का लक्ष्य सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी को पहुंचाना है। अभी तक 1.54 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से कनेक्ट किया जा चुका है।
BharatNet aims to provide high-speed internet to all the 2.5 Lakh Gram Panchayats.
Till now about 1.54 Lakh Gram Panchayats are connected with optical fibre.
Read on Koo: https://t.co/kM8Rslh10E pic.twitter.com/qwYfgMID6I— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 15, 2021
आपको बता दें कि भारत ने परियोजना नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का नया ब्रांड नाम है। इस प्रोजेक्ट को लगभग 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने के लिए अक्टूबर 2011 में शुरू किया गया था। साल 2015 में इसका नाम बदलकर के भारत नेट रखा गया था।