माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत में टॉपिक्स फीचर को हिंदी में लांच किया है ! इस फीचर के माध्यम से भारतीय यूजर्स को उनकी पसंद वाले कंटेंट को लेकर के अपडेट और फ़ॉलोअप मिलेगा !
टॉपिक्स यूजर्स को उनकी पसंद के अनुसार विषयों को फॉलो करने की अनुमति देता हैं ! फॉलो करने के बाद संबंधित विषय की जानकारी यूजर्स को टाइमलाइन पर अधिक मिलेगी !
बता दें कि टॉपिक्स फीचर को हिंदी में लांच किया गया है और हिंदी के अलावा अंग्रेजी, जापानी, स्पेनिश, पुर्तगाली, अरबी और कोरियाई भाषाओँ में भी टॉपिक्स उपलब्ध है !
ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने इसपर कहा कि, भारत ट्विटर के लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट है ! हम भारतीय यूजर्स को उनकी टाइमलाइन पर अपनी इच्छित जानकारी देखने के बारे में अधिक नियंत्रण प्रदान करके उनकी सेवा के मूल्य को और शक्तिशाली बनाना चाहते है ! टॉपिक्स यूजर्स को उनकी पसंद की सामग्री के साथ जोड़ने और समान सोच वाले यूजर्स को खोजने की सुविधा देता है !