भारतीय मोबाइल पेमेंट ऐप भीम यूपीआई पर 213 बैंक उपलब्ध हो गए है जो यूजरों को डिजिटल पेमेंट सर्विस ऑफर कर रहे हैं।
इस जानकारी को खुद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। इस जानकारी को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि, भीम यूपीआई प्लेटफॉर्म पर 213 बैंक डिजिटल पेमेंट सर्विस ऑफर कर रहे हैं।
213 banks are offering digital payment services on BHIM-UPI platform. This fintech innovation has gained wide acceptance among the users and financial institutions across India. #DigitalIndia
Read on Koo: https://t.co/MmFz0VtUnQ pic.twitter.com/YWJmyceMfw— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 20, 2021
आपको बता दें कि भीम एक भारतीय मोबाइल पेमेंट ऐप है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किया गया है। यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस पर बेस्ड है। भीम को 30 दिसंबर 2016 को लांच किया गया था। बता दें कि भीम एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। भीम यूजरों के लिए 16 भाषाओं में उपलब्ध है।