90 के दशक की मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम श्रवण के श्रवण राठौड़ का कल (गुरूवार) शाम निधन हो गया। श्रवण राठौड़ कोरोना से संक्रमित थे। उनका इलाज रहेजा अस्पताल में चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके निधन की पुष्टि करते हुए अस्पताल की डॉक्टर कीर्ति भूषण ने कहा कि, श्रवण का निधन रात 9 बजकर 30 मिनट पर हुआ। हमने उन्हें अपनी तरफ से बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो इस मुसीबत से उबर नहीं सके।
आपको बता दें कि 90 के दशक में नदीम श्रवण की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी। इस संगीतकार जोड़ी ने सबसे पहले साल 1977 में भोजपुरी फिल्म दंगल के लिए संगीत दिया था। इस फिल्म का गाना ‘काशी हिले पटना हिले’ आज भी काफी सुना जाता है और इस गाने के कई रीमिक्स भी बनाये जा चुके हैं। बॉलीवुड में इस जोड़ी ने पहली बार फिल्म ‘जीना सीख लिया’ के लिए संगीत दिया। हालांकि, इस जोड़ी को बॉलीवुड में सफलता मिली फिल्म ‘आशिकी’ से। फिल्म का संगीत सुपरहिट हुआ और इस जोड़ी को एक खास पहचान मिली। इसके बाद दोनों ने साथ में ‘साजन’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘सड़क’, ‘सैनिक’, ‘दिलवाले’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘फूल और कांटे’ और ‘परदेस’ जैसी ही अन्य फिल्मों में संगीत दिया जो कि काफी हिट साबित हुए।
बॉलीबुड की यह लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी गुलशन कुमार की हत्या के बाद टूट गयी।