महा मूवी चैनल के सीईओ संजय वर्मा को मुंबई पुलिस ने कॉपीराइट के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि, कॉपीराइट जे उल्लंघन की शिकायत उन पर जुहू स्थित पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गयी थी, जिसके बाद मामले की जांच मुंबई पुलिस की अपराध ख़ुफ़िया इकाई (सीआईयू) को सौपी गयी थी। सीआईयू की जांच में संजय वर्मा की भूमिका सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो पुलिस का कहना है कि, महा मूवी चैनल ने 10 जून से 10 नवंबर 2020 के बीच अवैध रूप से जंजीर, लावारिस, जादूगर, मोहब्बत के दुश्मन, मुकद्दर का सिकंदर जैसे फिल्मों का प्रसारण किया। इन फिल्मों के कॉपीराइट पुनीत मेहरा के पास है। पुनीत मेहरा ने कभी भी इन फिल्मों के कॉपीराइट को किसी कंपनी या व्यक्ति को नहीं बेचा है। इस मामले में अभी 9 और वांछित हैं।
आपको बता दें कि, टीआरपी घोटाले में भी संजय वर्मा का नाम है और उन पर मुकदमा भी चल रहा है। हंसा रिसर्च की शिकायत में महा मूवी चैनल का भी नाम है।