अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ऑस्ट्रेलिया सरकार की उस योजना का समर्थन किया है, जिसमें गूगल और फेसबुक से समाचार के लिए धनराशि लेने की बात कही गयी है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि, अगर गूगल देश छोड़कर के जाती है तो वह छोटे कारोबारियों के विज्ञापनों को बिंग पर स्थानांतरित करने में मदद करेगा। आपको बता दें कि बिंग माइक्रोसॉफ्ट का ही सर्च इंजन है।
बता दें कि अभी पीछे ही गूगल ने कहा था कि अगर सरकार इस योजना को आगे बढाती है कि उसे समाचार के लिए भुगतान करना पड़ेगा तो वह ऑस्ट्रेलिया में अपनी सर्च इंजन सर्विस को बंद कर देगा। इसके बाद से ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन की हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार नियम लेकर आई है, जिसके तहत गूगल और फेसबुक को समाचार के माध्यम से होने वाले रेवेन्यू को ऑस्ट्रेलिया की मीडिया के साथ साझा करना होगा।