हिंदुस्तान मीडिया की हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड ने हॉस्पिटैलिटी फर्म ओयो में 54 करोड़ रुपए का निवेश किया है। बता दें कि यह निवेश सीरीज एफ 1 की राउंड फंडिंग के तहत किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड ने निजी नियोजन के माध्यम से 100 रुपए मूल्य वाले 43.2 लाख रुपए प्रति सीरीज एफ 1 सीसीसीपीएस के इश्यू मूल्य पर 54 करोड़ रुपए के 125 सीरीज एफ 1 अनिवार्य परिवर्तनीय संचयी शेयर लिए है। माना जा रहा है कि कंपनी में यह निवेश बड़ी रहत देने वाला होगा, जो कारोबार को सुधर की ओर बढ़ाएगा। पिछले महोने ही कंपनी ने अपने 300 कर्मचारियों को हटा दिया था।
आपको बता दें कि ओयो अमेरिका, यूके, भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और जापान सहित 80 देशों में 800 से भी अधिक शहरों में अपना सञ्चालन कर रही है।
साल 2020 में हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स ने कई डिजिटल कंपनियों में निवेश किया, जिसमें मोबिक्विक, रिव्युअड्डा जैसी कंपनियां शामिल हैं।