रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में 13वें स्थान पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग रैंकिंग के अनुसार, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 74.3 बिलियन डॉलर है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो पिछले साल अगस्त में मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में चौथे स्थान पर थे। आरआईएल के शेयरों में हो रही गिरावट के चलते उनकी कुल संपत्ति में गिरावट आने लगी। बता दें कि, पिछले तीन महीनों में आरआईएल के शेयरों में करीब 14 फीसदी की गिरावट आई है।
बता दें कि, टेस्ला इंक और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ऐमाजोन के फाउंडर जेफ़ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। एलन मस्क की कुल संपत्ति 209 बिलियन डॉलर हो गयी है तो वहीं जेफ़ बेजोस की कुल संपत्ति 186 बिलियन डॉलर हो गयी है। जेफ़ बेजोस, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर बिल गेट्स है। बिल गेट्स की कुल संपत्ति 134 बिलियन डॉलर है। चौथे और पांचवे नंबर की बात करें तो बर्नार्ड अर्नोल्ट चौथे नंबर पर है और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पांचवे नंबर पर है। मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 101 बिलियन डॉलर है।