कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। मुनव्वर फारूकी पर मध्य प्रदेश के इंदौर में धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था।
आपको बता दें कि, मुनव्वर फारूकी और चार अन्य लोगों को शिकायत के बाद एक फ़रवरी को गिरफ्तार किया गया था।
मुनव्वर फारूकी के खिलाफ दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, फारूकी ने नए साल के मौके पर मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान हिन्दू देवी देवताओं को लेकर के आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके साथ ही मुनव्वर फारूकी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 28 जनवरी को इस मामले में उच्च न्यायालय ने मुनव्वर फारूकी को जमानत देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि सौहार्द को बढ़ावा देना एक संवैधानिक कर्तव्य है।