भारतीय सेना ने आत्मनिर्भर अभियान के तहत नया मैसेजिंग ऐप ‘सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट (साई)‘ लांच किया है !
रक्षा मंत्रालय ने इस जानकारी को साझा करते हुए बताया कि, आर्मी द्वारा बनाया गया ऐप पहले से उपलब्ध मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप, टेलीग्राम जैसा है ! यह ऐंड-टू-ऐंड एन्क्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है ! साई लोकल इन हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सिक्योरिटी फीचर्स के साथ बाकी ऐप्स से बेहतर है ! इन फीचर को जरुरत के मुताबिक बदला जा सकता है !
बता दें कि साई को पूरी आर्मी में इस्तेमाल किया जाएगा ताकि इस सर्विस के साथ सिक्योर मैसेजिंग की शुरुआत हो सके !