वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब एक नया फीचर ‘क्लिप्स’ टेस्ट कर रहा है, जिससे यूजर्स 5 सेकंड से लेकर के एक मिनट तक की वीडियो क्लिप अपनी वीडियो और लाइव स्ट्रीम से क्रिएट कर सकेंगे। आपको बता दें कि यह नया फीचर एंड्रॉइड और डेस्कटॉप पर ही अभी उपलब्ध होगा और आईओएस पर जल्दी ही इसे उपलब्ध कराया जाएगा।
यूट्यूब के इस फीचर को लेकर के गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि, हम यूट्यूब पर क्लिपिंग फीचर की टेस्टिंग को लेकर के काफी उत्साहित हैं, जो कि आज से शुरू हो रही है। इसमें क्रिएटर्स का एक ग्रुप इस फीचर का उपयोग कर पायेगा, जिससे हम फीडबैक लेंगे। क्लिप की क्रिएशन अभी एंड्रॉइड और डेस्कटॉप पर ही उपलब्ध होगी और आईओएस डिवाइस पर भी इसे जल्दी ही शुरू किया जाएगा।
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा कि, क्रिएटर्स वीडियो में से सिर्फ 5 सेकंड से एक मिनट तक के ही कंटेंट को क्रिएट कर सकेंगे और इसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी साझा कर सकेंगे। इस फीचर के तहत जब यूजर्स किसी चैनल पर कंटेंट देखेंगे तो उन्हें इस दौरान क्लिप आइकन दिखेगा, जिसेस वीडियो के हिस्से को सिलेक्ट किया जा सकेगा, जिसे आप क्लिप बनाना चाहते हैं।