यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस यानी यूपीआई के जरिए नवंबर में 2.21 बिलियन ट्रांजेक्शन हुई, जिसकी कीमत 390999 करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि यह डाटा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई द्वारा साझा किया गया है।
आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में यूपीआई के जरिए 2.07 बिलियन ट्रांजेक्शन हुई थी, जिसकी कीमत 386106 करोड़ रुपए थी।
यूपीआई की ग्रोथ के पीछे का कारण यह भी हो सकता है कि कोरोना महामारी के चलते लोग डिजिटली लेन-देन की तरफ अधिक बढ़ रहे है। इसके अलावा अक्टूबर और नवंबर में कई त्यौहार भी आए। यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है यूपीआई की ग्रोथ का।
ऑनलाइन की गयी रिसर्च के अनुसार, यूपीआई का मार्केट शेयर गूगल पे और फोन पे पर तक़रीबन 80 प्रतिशत है। अक्टूबर के आंकड़ों पर गौर करें तो फोन पे का मार्केट शेयर 40.3 प्रतिशर रहा जबकि गूगल पे का मार्केट शेयर 39.5 प्रतिशत रहा।