कोरोना काल में हो रहे क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट में से एक आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 14वें सीजन में रविवार के दिन होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण अब हिंदी जीईसी चैनल स्टार प्लस पर भी होगा। हालांकि, रविवार को शाम 7.30 बजे से ही शुरू होने वाले मुकाबले को स्टार प्लस पर देखा जा सकेगा। मतलब 18 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से दिल्ली और पंजाब की टीम के बीच होने वाली टक्कर को दर्शक स्टार प्लस पर लिए देख सकेंगे।
आपको बता दें कि आईपीएल के मुकाबलों का लाइव प्रसारण अब तक स्टार नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ही हो रहा था, लेकिन अब रविवार को शाम 7.30 बजे से होने वाले मुकाबले के प्रसारण हिंदी जीईसी चैनल स्टार प्लस पर भी होगा। स्टार नेटवर्क की तरफ से यह फैसला निश्चित रूप से अपने चैनल पर दर्शकों की संख्या बढ़ने के मकसद से लिया गया होगा।
देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल के मुकाबले स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जा रहा हैं। बता दें कि 9 अप्रैल को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के साथ शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 30 मई तक चलेगा। 50 दिनों से भी अधिक वक़्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 60 मैच खेले जाएंगे।
आज आईपीएल में पंजाब और चेन्नई की टीम आमने सामने होगी।