रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने अपने बांग्ला न्यूज़ चैनल ‘रिपब्लिक बांग्ला’ को लांच कर दिया है। आपको बता दें कि रिपब्लिक बांग्ला 7 मार्च 2021 शाम 8 बजे से लाइव हो चुका है। बता दें कि रिपब्लिक-बांग्ला सभी केबल ऑपरेटर्स, एमएसओ, डीटीएच प्लेटफॉर्म्स और डिजिटली लाइव हो चुका है।
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की ओर से साझा की गयी जानकारी के अनुसार, रिपब्लिक-बांग्ला पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ी न्यूज़ संस्था बन गयी है। रिपब्लिक-बांग्ला में 60 दिनों के भीतर 300 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है। इसके साथ ही रिपब्लिक मीडिया की ओर से कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के हर जिले में रिपोर्टिंग क्रू के साथ रिपब्लिक बांग्ला लांच के दिन से ही बांग्ला न्यूज़ जैनर में सबसे व्यापक जमीनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है।
आपको बता दें कि रिपब्लिक-बांग्ला रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का तीसरा चैनल है। सबसे पहले मई 2017 में रिपब्लिक टीवी को लांच किया गया था और फिर फरवरी 2019 में रिपब्लिक भारत को लांच किया गया।