दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने यूजरों को नए साल का खास तोहफा दिया है। दरअसल, जिओ ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 2021 को लांच किया है। इसके तहत यूजर्स 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। जिओ का कहना है कि वह अपने अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के वादे को लेकर के प्रतिबद्ध है।
आपको बता दें कि, जिओ ने पिछले साल इंटर कनेक्टेड चार्ज (आईयूसी) को लागू किया था, जिसके बाद जिओ के सभी प्लान्स के साथ कुछ आईयूसी मिनट्स दिए जाते थे। बता दें कि आईयूसी मिनट्स दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए दिए जाने वाला मिनट है। आईयूसी मिनट्स के ख़त्म होने के बाद यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर कॉल नहीं कर सकते थे।
जिओ के चार बेस्ट प्रीपेड प्लान्स की बात करें तो इसमें 129 रुपए, 149 रुपए, 199 रुपए और 555 रुपए के प्लान शामिल है। इन प्लान के फायदे की बात करें:-
- 129 रुपए के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। वैधता 28 दिनों के लिए होगी।
- 149 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 24 दिन के लिए होगी।
- 199 रुपए वाले प्लान की बात करें तो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। वैधता 28 दिनों के लिए होगी।
- 555 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5 जीबी डाटा की सुविधा मिलती है। प्लान की वैधता 84 दिनों के लिए है।