शेयर मार्केट नियामक सेबी ने शेयर की हेराफेरी के मामले में रिलांयस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और
रिलायंस पर जुर्माना लगाया है। सेबी ने मुकेश अंबानी पर 15 करोड़ का तो रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 25 करोड़
का जुर्माना लगाया है। सेबी का आरोप है कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने आरपीएल के शेयरों
की ट्रेडिंग में गड़बड़ी की थी।
आपको बता दें कि यह मामला साल 2007 के नवंबर महीने का है और यह रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड के
शेयरों की फ्यूचर एंड ऑप्शन सेक्शन में ट्रेडिंग से जुड़ा है। आरआईएल ने मार्च 2007 में आरपीएल में 4.1
फीसदी हिस्सेदारी को बेचने का फैसला किया था। सेबी का आरोप है कि यही पर गड़बड़ी की गयी। रिलायंस
की तरफ से डील करने वाली पार्टियों ने आरपीएल फ्यूचर को खरीद लिया। इसकी वजह से रिलांयस की तरफ
से आरपीएल में हिस्सेदारी बेचने पर कंपनी को फायदा हुआ। इसकी वजह थी, आरपीएल फ्यूचर ख़रीदे जाने
की वजह से फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में आरपीएल की सेटलमेंट की कीमत कम हो गयी।
सेबी ने अपने आदेश में कहा कि, सिक्योरिटीज की मात्रा या कीमत में कोई भी गड़बड़ी हमेशा बाजार में
निवेशकों के विश्वास को चोट पहुंचती है और वो बाजार में हुई हेराफेरी से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।
आम निवेशक इस बात से बिलकुल अनजान थे कि फ्यूचर एंड ऑप्शन सेक्शन के सौदे के पीछे रिलायंस
इंडस्ट्रीज है।
बता दें कि, सेबी ने नवी मुंबई सेज प्राइवेट लिमिटेड पर 20 करोड़ और मुंबई सेट लिमिटेड पर 10 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
इस मामले पर अभी तक रिलायंस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।