भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से पीएसएलवी सी-50 रॉकेट से सीएमएस-01 संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक लांच किया। आपको बता दें के श्री हरिकोटा से यह 77वां लांच व्हीकल मिशन था। सीएमएस-01 उपग्रह 11 जुलाई 2011 को लांच किये गए जीसैट-12 का स्थान लेगा।
इसरो के द्वारा लांच किये गए इस उपग्रह के जरिये दूरसंचार सेवाओं में सुधार और टीवी चैनलों की पिक्चर क्वालिटी को सुधरने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर इसरो चेयरमैन के सिवन ने कहा के अगला रॉकेट पीएसएलवी सी-51 होगा जो के फरवरी-मार्च 2021 में लांच किया जायेगा। यह रॉकेट भारत के पहले स्टार्टअप निर्मित भू निगरानी उपग्रह आनंद को लेकर जायेगा और इसके अलावा यह रॉकेट स्पेस किड्स इंडिया टीम के तहत छात्रों द्वारा निर्मित संचार उपग्रह सतीश सैट और तीन विश्विद्यालयों के ग्रुप द्वारा निर्मित के अन्य उपग्रह यूनिट सैट को भी लेकर जाएगा।