सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat ने अपने यूजरों के लिए नया फीचर Spotlight लांच किया है। इसकी मदद से यूजर्स शार्ट वीडियो बना सकेंगे और उसे ऐप पर शेयर कर सकेंगे।
Snapchat ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से कहा है कि यूजर पहले स्नेप और स्टोरीज के माध्यम से वीडियो को शेयर करते थे। लेकिन अब स्पॉटलाइट फीचर से यूजर्स सीधे शार्ट वीडियो को शेयर कर सकेंगे और पहले के मुकाबले अधिक फॉलोअर भी इकठ्ठा कर पाएंगे। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि जिन यूजरों का शार्ट वीडियो का यूजर एंगेजमेंट अधिक होगा। उन यूजरों को रिवार्ड सिस्टम के आधार पर पेमेंट किया जाएगा।
आपको बता दें कि Snapchat का spotlight फीचर यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नार्वे, स्वीडन, डेनमार्क, जर्मनी और फ्रांस में उपलब्ध करा दिया गया है। Snapchat के इस फीचर से 60 सेकंड लंबे वीडियो को बनाया जा सकेगा।
Snapchat ने लांच किया Spotlight फीचर
New Delhi, 03-May-2023, By IBW Team