प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन के करीब 50 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट में आई खबरों के अनुसार, इस लीक डाटा को को ऑनलाइन बेचा जा रहा है। 50 करोड़ यूजर्स के डाटा को कथित रूप से स्क्रैप किए गए अर्काइव को एक लोकप्रिय हैकर फोरम पर बिक्री के लिए रखा गया है। कहा जा रहा है कि हैक के पीछे शामिल लोगों ने लीक हुए डाटा में 20 लाख रिकॉर्ड को नमूने के तौर पर पेश किया है।
मीडिया रिपोर्ट की खबरों के अनुसार यूजर्स के लीक हुए डाटा में यूजर्स का नाम, ईमेल आईडी, पता, फोन नंबर और वर्कप्लेस जैसी कई निजी जानकारियां शामिल हैं।
इस मामले में लिंक्डइन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि, बिक्री के लिए पोस्ट किए गए लिंक्डइन डेटा के कथित सेट की जांच की गई है और यह लिंक्डइन का लीक डेटा नहीं था। साथ ही हम जितनी समीक्षा कर पाए हैं उसके अनुसार लिंक्डइन के किसी भी निजी सदस्य के अकाउंट का डेटा इसमें शामिल नहीं था।
आपको बता दें कि पिछले ही दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के यूजर्स के डाटा लीक की ख़बरें चर्चा में थी और अब लिंक्डइन के यूजर्स के डाटा लीक की ख़बरें चर्चा में हैं। इन खबरों ने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर के एक प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।