इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वन ब्रॉडबैंड के ग्राहकों की संख्या 5 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी हैं। कंपनी के द्वारा साझा की गयी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, पिछले 4 सालों में कंपनी को ग्राहकों की संख्या में 32 गुणा ग्रोथ मिली है। यह वन ब्रॉडबैंड की उपलब्धि है, जिसने चार साल पहले ही शुरुआत की है।
कंपनी का कहना है कि, लक्ष्य वही है। हम भारतीय घरों व ऑफिसेस को अपने फाइबर टेक्नोलॉजी से कनेक्ट करना चाहते है।
वन ओटीटी एंटरटेनमेंट लिमिटेड के सीईओ युगल किशोर शर्मा का कहना है कि, ब्रॉडबैंड कंपनी हमेशा अपने यूजरों को बाधा रहित इंटरनेट का अनुभव प्रदान करती है, जो कि कस्टमर केयर टीम द्वारा वन वायर पर समर्थित है। पिछले चार सालों में 5 लाख यूजर्स तक अपनी पहुँच बनाना मतलब यूजर्स बेस में कंपनी को 32 गुणा ग्रोथ हुई है। इसके साथ ही वन ब्रॉडबैंड ने राजस्व में भी अच्छी वृद्धि देखी है।
जब कंपनी ने चार साल पहले अपनी सर्विस शुरू की थी तो कंपनी देश में टॉप 50 ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स में शामिल थी, लेकिन वक्त के साथ अब कंपनी टॉप 5 ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स में शामिल है।