टेक कंपनी गूगल ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की अवधि को सितम्बर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। सितम्बर 2021 के बाद भी कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन ऑफिस जाने की छूटे होगी और बाकी तीन दिन घर से काम कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो गूगल सीईओ सूंदर पिचाई ने अपने सभी कर्मचारियों को ईमेल भेज कर के कहा है कि कंपनी कुल हाइब्रिड वर्कफोर्स मॉडल को अपनाने जा रही है। गूगल अपने कर्मचारियों को 2021 की दूसरी तिमाही में क्रोमा वैक्सीन भी देगा।
आपको बता दें कि ट्विटर और फेसबुक ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी हैं।
गूगल कर्मचारियों की वर्क फ्रॉम होम अवधि सितम्बर 2021 तक बढ़ी
New Delhi, 01-December-2021, By IBW Team