टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान को 100 रुपए तक महंगा कर दिया है। बता दें कि, कंपनी ने यह 100 रुपए की बढ़ौतरी तो पिछले महीने ही कर दी थी, लेकिन तब यह बढ़ौतरी सिर्फ चेन्नई, तमिलनाडु, कोलकाता और महाराष्ट्र एंड गोवा में ही हुई थी और अब इस बढ़ौतरी को देश के सभी सर्किल में लागू कर दिया गया है।
आपको बता दें कि वीआई के दो एंट्री लेवल फैमिली पोस्टपेड प्लान की कीमत अब 598 रुपए से बढ़कर के 649 रुपए हो गयी है और दूसरे प्लान की कीमत 699 रुपए से बढ़कर के 799 रुपए हो गयी है। वीआई के इन दो प्लान्स से ग्राहकों को मिलने वाले फायदे की बात करें तो इसमें…
649 रुपए वाले फैमिली प्लान में ग्राहकों को दो कनेक्शन मिलते है, जिसमें प्राइमरी कनेक्शन पर 50 जीबी और दूसरे कनेक्शन पर 30 जीबी डाटा मिलता है। कुल मिलकर इस प्लान में 80 जीबी डाटा मिलता है। बता दें कि इस प्लान के साथ प्राइमरी कनेक्शन पर 200 जीबी डाटा फॉरवर्ड किया जा सकता है तो वहीं दूसरे कनेक्शन पर 50 जीबी डाटा रोल ओवर मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है।
799 रुपए वाले फैमिली प्लान में तीन कनेक्शन ग्राहकों को मिलते है। पहले कनेक्शन पर 120 जीबी डाटा मिलता है तो बाकी के दो कनेक्शन पर 30 – 30 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में डाटा रोल ओवर की सुविधा 649 रुपए वाले प्लान की तरह होती है। इसके अलावा इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।