वीडियो स्ट्रॉमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स वीडियो गेमिंग के बाज़ार में भी एंट्री करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो नेटफ्लिक्स जल्दी ही वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ – साथ गेमिंग में एंट्री करने वाला है। इसके लिए नेटफ्लिक्स लगातर गेमिंग कंपनियों से बात कर रहा है। नेटफ्लिक्स एप्पल के सब्सक्रिप्शन वाले जैसे एप्पल आर्केड की तरह गेमिंग के लिए कई कंपनियों से राय-विमर्श कर रहा है। कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स के गेम में विज्ञापन नहीं होंगे, बल्कि यह एक सब्सक्रिप्शन आधारित गेमिंग सर्विस होगी।
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स के गेमिंग के बाज़ार में एंट्री के साथ – साथ एक और खबर है कि नेटफ्लिक्स वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए एक नए प्लान को जोड़ने जा रही है, जिसका नाम एन प्लस है। इस प्लान में यूजर्स को पोडकास्टस, कस्टम टीवी शो प्लेलिस्ट और बिहाइंड द सीन कंटेंट देखने को मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए कंपनी अपने कुछ यूजर्स से फीडबैक भी ले रही है।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप में चलते जब अधिकतर लोग घरों में है तो गेमिंग के मार्किट में भी काफी उछाल देखने को मिला है। ऐसे समय में नेटफ्लिक्स का गेमिंग के बाज़ार में उतरने का फैसला फायदेमंद भी हो सकता है।