ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म वेदांतु ने गणित के सवालों का ऑनलाइन जवाब देने वाले ऐप इंस्टासॉल्व का पूर्ण रूप से अधिग्रहण कर लिया है।
आपको बता दें कि वेदांतु के सीईओ वामसी कृष्ण ने अपने बयान में कहा कि, पिछले साल हमने गणित और विज्ञान के सवालों का जवाब देने वाले ऐप इंस्टासॉल्व में निवेश का निर्णय लिया था। यह ऑनलाइन शिक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इंस्टासॉल्व से काफी संभावनाएं हैं।
वेदांतु द्वारा इंस्टासॉल्व के अधिकग्रहण के बाद अब इंस्टासॉल्व के 10 लाख से अधिक एक्टिव यूजर्स वेदांतु के हो जाएंगे।
बता दें कि वेदांतु एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है, जिसे साल 2011 में लांच किया गया था। इस प्लेटफॉर्म पर हर महीने करीब 1.5 लाख बच्चे लाइव क्लास लेते हैं।