बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देवल की वेब सीरीज आश्रम के रिलीज़ के इतने दिनों बाद भी विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है। खबर है कि, सीरीज के खिलाफ राजस्थान के जोधपुर में अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट के तहत पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी है। आरोप लगा है कि, सीरीज के पहले एपिसोड में समुदाय विशेष की भावनाओं को चोट पहुंचाई गयी हैं।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, सीरीज के पहले एपिसोड में एससी-एसटी समुदाय को गलत तरीके से दिखाने की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि, पहले एपिसोड में समुदाय का अपमान किया गया है। सीरीज भेदभाव को बढ़ावा देती है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में एक दूसरे मामले में जोधपुर कोर्ट ने प्रकाश झा और बॉबी देवल को नोटिस भेजा था।
बॉबी देवल की यह वेब सीरीज पिछले साल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई थी तो वहीं इसका दूसरा चैप्टर एमएक्स प्लेयर पर ही पिछले साल नवंबर में रिलीज़ किया गया था। सीरीज में बॉबी देवल एक धर्म गुरु के किरदार में है। इसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है।