वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एमाजोन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव विवादों में फसती नजर आ रही है। दरअसल, इस सीरीज पर आरोप लगा है कि, सीरीज के एक सीन में भगवान राम, भगवान शिव और नारथ का अपमान किया गया है। मामले को लेकर के बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफ़र और एमाजोन प्राइम वीडियो को लीगल नोटिस भेज दिया है।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने प्राइम वीडियो की सीरीज तांडव को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि, ये सीरीज देश विरोधी, धर्म विरोधी, सांप्रदायिक बाते करने वाली, दलितों का अपमान करने वाली और हिंसा भड़काने वाली है। बता दें कि, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बैन तांडव नाउ ट्रेंड भी कर रहा है।
आपको बता दें कि, प्राइम वीडियो की यह वेब सीरीज 15 जनवरी को रिलीज़ हुई है। सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धुलिया, जीशान आयूब, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, कृतिका कामरा मुख्य भूमिका में हैं। यह वेब सीरीज एक पॉलटिकल ड्रामा है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफ़र कर रहे है।