टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआई) 15 जनवरी से दिल्ली में अपनी 3 जी सर्विस को बंद करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने अपने ग्राहकों को बोलना भी शुरू कर दिया है कि वो अपनी सिम को 4 जी में अपग्रेड करा दें। दिल्ली में वीआई के यूजर्स अपने नजदीकी स्टोर्स पर जाकर के मौजूदा सिम को 4 जी में अपग्रेड करा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो कंपनी का यह कदम चल रही स्पेक्ट्रम री-फार्मिंग का हिस्सा है, जिसके तहत ऑपरेटर अपनी 4 जी सेवाओं के लिए 3 जी स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कर रहा है।
बता दें कि वीआई ने इस बारे में अपने ग्राहकों को मैसेज भेजना बझी शुरू कर दिया है। वीआई द्वारा भेजे मैसेज में लिखा है, ग्राहक अपना पुराना सिम 15 जनवरी 2021 से पहले 4 जी में अपग्रेड करें क्योंकि अपने नेटवर्क को केवल 4 जी में अपग्रेड कर रही है।
कंपनी उन ग्राहकों को 2 जी के जरिए वॉइस कॉलिंग देना जारी राझेगी जो अपने सिम को 4 जी में अपग्रेड नहीं कर पाएंगे। लेकिन हां, पुराने सिम में यूजर्स डाटा सर्विसेज को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।