फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजरों के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी वीडियो को भेजने से पहले म्यूट कर सकेंगे। बता दें कि व्हाट्सऐप ने अपने इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है।
व्हाट्सऐप के इस फीचर के जारी होने के बाद यूजर्स किसी भी दूसरे यूजर को कोई भी वीडियो भेजने से पहले इसके ऑडियो को म्यूट यानी बंद कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को वीडियो को एडिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा, जिससे यूजर्स वीडियो में टेक्स्ट व इमोजी को जोड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि उसने अपने इस फीचर पर पिछले साल से ही काम कर रहा है। पिछले साल इसकी टेस्टिंग आईफ़ोन के बीटा वर्जन पर हुई थी। अब इसे एंड्रॉइड पर टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर से यूजर्स वीडियो की आवाज़ को बंद करके दूसरे यूजर्स को भेज सकेंगे। व्हाट्सऐप का यह फीचर स्टेटस अपडेट में भी उपयोग किया जा सकेगा।
व्हाट्सऐप अपने यूजरों के लिए लेकर आ रहा है एक खास फीचर
New Delhi, 24-November-2021, By IBW Team